नमस्कार किसान भाइयो आज हम आपके लिए जिस योजना (SBI Land Purchase Scheme In Hindi)की जानकारी लेके आये है उसे जानकर आप खुश हो जायेंगे . जैसा की हम सभी जानते है की भारत एक कृषि प्रदान देश है और यहाँ की जनसख्या का एक बहुत बड़ा हिस्सा अपनी आजीविका के लिए खेती-बाड़ी पर निर्भर रहता है .और ऐसे में जिन किसानों के पास खुद की कृषि भूमि है उनका गुजरा तो कुछ हद तक ठीक से हो जाता है परन्तु जिनके पास खेती करने के लिए जमीन नही है उनका क्या होता होगा ?
ऐसे किसान जो भूमिहीन है वो जमीन को बंटाई या ठेके पर ले कर खेती करते है ऐसे में उन्हें अपनी मेहनत का कुछ हिस्सा जमीन के मालिक को देना पड़ता है और बाकी जो कृषि कार्य को करने के लिए दवाई ,खाद ,बीज,पानी ,खेत की जुताई और अन्य जगह लग जाता है ऐसे में उस किसान के हिस्से सर्दी-गर्मी और कर्ज के सिवाय कुछ नही आता ।
SBI Land Purchase Scheme In Hindi
Contents
जो लोग खेती-बाड़ी करने के इच्छुक हैं, लेकिन उनके न तो खुद की जमीन है और ना ही इतने पैसे है की वे खुद की जमीन खरीद सकें, ऐसे लोगों के लिए एसबीआई की लैंड परचेज स्कीम बेहद उपयुक्त है। SBI की इस योजना के अंतर्गत भूमिहीन मजदूर किसान भी बैंक की सहायता से अब जमीन खरीद सकते हैं और अपना खुद की जमीन पर खेती करने का सपना साकार कर सकते हैं।
आइये जानते है की क्या है ? भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ‘लैंड परचेज स्कीम’
Land Purchase Yojana SBI जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे एवं सीमांत किसानों और भूमिहीन मजदूरों की भूमि खरीदने में मदद करना है।जमीन लेने के लिए है लैंड लोन, जानें पूरी प्रक्रिया
लैंड परचेज स्कीम कौन कर सकता है आवेदन?
- छोटे एवं सीमांत किसान, जिनके पास पांच एकड़ से कम असिंचित जमीन
- वो किसान जिनके पास ढाई एकड़ से कम सिंचित जमीन है।
- भूमिहीन मजदूर भी आवेदन करने के पात्र हैं।
- आवेदक के पास बैंक के लोन को कम से कम दो साल तक का लोन रिपेमेंट का रेकॉर्ड होना चाहिए।
- अन्य बैंकों के अच्छे कर्जदार भी इसके लिए पात्र हैं, बशर्ते उन्होंने अपनी बकायों का परिसमापन समय पर किया हो।
Read More:-
राजस्थान में प्रमुख सरकारी कृषि योजनाएं एवं अनुदान
लोन की रकम
SBI के एलपीएस Loan योजना में कितना लोन मिल सकता है ?
- जमीन खरीदने के लिए आप बैंक से ऋण ले सकते है
- सिंचाई सुविधा और भूमि विकास के लिए आप SBI Bank से ऋण ले सकते है (भूमि की लागत का 50 % से अधिन नहीं होना चाहिए)
- खेती कार्य में काम आने वाले औजारों की खरीद के लिए
- पंजीकरण एवं स्टांप ड्यूटी के लिए लोन ।
बैंक खरीदी जाने वाली जमीन की कीमत का खुद आकलन करेगा और कुल कीमत का 85% लोन के रूप में देगा अधिकतम 5 लाख रुपये से अधिक नहीं होगी। खरीदी गई जमीन बैंक के पास तब तक गिरवी रहेगी, जब तक लोन की राशि चुकता नहीं कर दी जाती।इसे भी पढ़े :Ayushman Bharat Yojana 2019
कैसे चुकाना है लोन?
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, लोन चुकाने के लिए आपको अधिकतम 9 से 10 साल का वक्त मिलता है। यह वक्त गैस्टेशन पीरियड बीतने के बाद शुरू होता है। (विकसित भूमि के लिए गैस्टेशन पीरियड 1 वर्ष का एवं अविकसित भूमि के मामले में अधिकतम 2 वर्ष का होता है।) ये भी जाने :-किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी
- ऋण की राशि आपको 6-6 महीने की इंस्टालमेंट (अर्धवार्षिक किस्तों) में जमा करवानी होती है।
LPS लोन ( ऋण )के लिए कैसे अप्लाई करें?
एसबीआई की नजदीकी शाखा से संपर्क करें या गांवों में आने वाले मार्केटिंग ऑफिसर से बात करें।
दोस्तों आपको SBI Land Purchase Scheme की यह जानकारी कैसी लगी और अगर आप लोन से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो क्रप्या कमेंट बॉक्स लिखे । हम आपके प्रश्न का जवाब अवश्य देंगे ।आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व Youtube Channel को भी सबस्क्राइब करे ।ताकि हम आपके लिए रोज ऐसी ही जानकारियां लेकर आते रहे । धन्यवाद
All Social Link Check Out Here:-
Here you will Read about SBI Land Purchase Scheme in Hindi 2018-19.
भुमी लोन योजना
interest rate kitana h, aur loan ki limit kya h,
Sanjeev ji Iske Liye Aap Apne Najdiki SBI Bank Me jaakar pata kar le jyada behatar rahega..Thank you