नमस्कार किसान भाइयो आज की पोस्ट में हम kisan-444 ,kisan-333 ,kisan-222, kisan-111 गेहूँ के बीज बारे में आपको बतायेगे जों पिछले कुछ दिनों से WhatsApp ,Facebook और Youtube पे काफी वायरल हो रहा है जों की गेहू की नई वेरायटी है और महाराष्ट्र के ओरंगाबाद से Kisan Agri Technologies India pvt.ltd नाम से रजिस्टर्ड एक कम्पनी द्वारा तैयार की गयी है.
कम्पनी द्वारा इन सभी का उत्पादन बहुत ज्यादा बताया जा रहा है इन किस्मो की लम्बाई बहुत कम है और ये गिरती नही है तथा ये सभी इलाको में हो जाती है ऐसा कम्पनी का कहना है |गेहूं की नई किस्म 2018 किसान-444 किसान-333
इस पोस्ट में आपको इन किस्मो की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है क्रप्या पोस्ट को पूरा पढ़े
गेहूं की नई किस्में 2018 किसान-444 किसान-333 | Wheat Seed of (Kisan 444) (Kisan 333)
Contents
गेहूं की यह नई किस्म बंपर उत्पादन देगी ऐसा कम्पनी का मानना है Crops इनफार्मेशन
kisan 444 wheat seed
किसान-444 किस्म की बात करतो कम्पनी का कहाँ है की इसकी लम्बाई 90 सेंटीमीटर तक जाती है ,इसकी बाली (Penical) की लम्बाई 14 इंच तक होती है, इसका टाइम पिरीयड 130 दिन का होता है मतलब इसको हम अक्टूबर नवम्बर और दिसम्बर में लगा सकते है .तथा पैदावार 40 से 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक होती है .
kisan 444 price
इसके बीज की कीमत है 3500 रूपये 30 किलो + कोरिअर से भेजने का जों खर्चा आएगा.
लगभग 120 रूपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध होगा
kisan 111 wheat seed
लम्बाई 90 CM
बाली की लम्बाई 10 इंच
टाइम पिरीअड 120 दिन (नवम्बर से दिसम्बर में लगा सकते है ऐसा कम्पनी का कहना है)
पैदावार 25 से 30 क्विंटल तक
kisan 222 wheat seed
किसान -222
लम्बाई 90 CM
बाली की लम्बाई 10 इंच
टाइम पिरीअड 110 दिन (नवम्बर से दिसम्बर में लगा सकते है ऐसा कम्पनी का कहना है)
पैदावार 25 से 30 क्विंटल तक
kisan 111 wheat seed
लम्बाई 90 CM
बाली की लम्बाई 10 इंच
टाइम पिरीअड 110 दिन (नवम्बर से दिसम्बर में लगा सकते है ऐसा कम्पनी का कहना है)
पैदावार 25 से 30 क्विंटल तक
AMK NEWS से Kisan agri technologies India pvt.ltd कम्पनी ने अपना Promotion करवा रखा है . AMK NEWS जों की रजिस्टर्ड नही है .
किसान-444 गेहूं का बीज कहाँ से व कैसे मंगवाये:
अगर आपने इस वेरायटी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ली है और आप इसे मगवाना चाहते है तो कम्पनी का पता और मोबाइल नंबर नीचे दिया गया है आप dairect उनसे सम्पर्क कर के इसे मगवा सकते है .
Company Information :
Address: Kisan Agri Technology India Private Limited H no 22.main road manik nagar bhawqn ta Distress Aurgabad, Sillod, Maharashtra , Phone: 077559 99880
अधिक जानकारी के लिए
व्हाट्सएप मैसेज करिए
?किसान मेसेज सेंटर?
+917755999880 +917755999883
E-mail:[email protected]
वेबसाइट की जानकारी में सुधार के लिए
कृषि विज्ञानी व सलाहकार
श्री टी.वाय. मिर्झा
ध्वनि क्रमांक: +919881139310
किसान अॅग्रि टेक्नॉलॉजी इंडिया.प्रा.लि.
महत्वपूर्ण जानकारी :
किसान भाइयो से अनुरोध है की किसी भी किस्म का उपयोग करने से पहले उसकी वेरायटी के बारे में अच्छी तरह से जाँच पड़ताल
कर ले व अपने नजदीकी किसान सेवा केंद्र से सलाह लेने के बाद ही उसका उपयोग करे.
गेंहू की फसल की बुवाई से पहले यह जानकारी :
ये भी जाने किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण :
- Kisan Credit Card | किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी
-
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) खाते का नवीनीकरण के फायदे और नुकसान
नोट : कृपया विशेषज्ञ से सलाह–मशविरा कर लेवे किसी भी उत्पाद व प्रोडक्ट की हमारी कोई जिम्मेदारी नही है.

मंडी भाव वेबसाइट पर मंडी भाव एव खेती बाड़ी की जानकारी हम अलग अलग ब्लॉग से एकत्रित कर के आप लोगो को सम्पूर्ण जानकारी एक स्थान पर प्रदान करने की कोशिश करते है इसमें अगर कोई त्रुटी (गलती) जानकारी नजर आये तो आप हमे कमेंट अथवा E-Mail ([email protected])के माध्यम से अवश्य अवगत करवाये हम तुरन्त उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे .. धन्यवाद
TAGS: गेहूं की उन्नत किस्में 3086, गेहूं की उन्नत किस्में 2018, गेहूं की उन्नत किस्में 2967, गेहूं की उन्नत किस्में 343, गेहूं के बीज की नई किस्म, गेहूं की उन्नत किस्में 322, गेहूं की उन्नत किस्में 2017, गेहूं की प्रजातियाँ,kisan portal,Farmer Portal,